Sun. Nov 24th, 2024

डेंगू मरीजों के लिए डेढ़ सौ बेड हों : डीएम

हल्द्वानी। डीएम वंदना ने बेस और एसटीएच का निरीक्षण किया। दोनों अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेडों की संख्या 80 हैं जिसे बढ़ाकर 150 करने का निर्देश दिया।

एसटीएच में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 29 संदिग्ध मरीज हैं और 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई है। उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से डेंगू के अब तक 334 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने डायलिसिस के लिए पानी की हो रही समस्या बताई।

वहीं, बेस अस्पताल में अस्पताल में काफी दिनों से लिफ्ट खराब होने पर जिलाधिकारी ने तकनीकी एजेंसी से लिफ्ट को चेक कराने के निर्देश दिए। कहा कि मरम्मत से लिफ्ट सुचारू हो जाती है तो मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा लिफ्ट मरम्मत नहीं होने पर नई लिफ्ट का प्रस्ताव लाया जाए।

वहीं, जनपद में वर्तमान में 108 एंबुलेंस कई वाहन खराब होने पर जिलाधिकारी ने 108 के इंचार्ज को एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के साथ ही खराब एंबुलेंस को 48 घंटे के भीतर मरम्मत कर आरटीओ से फिटनेस प्रमाण पत्र लेने का भी निर्देश दिया।

18 लाख की दवा खरीदी जाएगी
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने बेस, महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली किस्त के रूप में एक करोड़ के अनुदान और 70 लाख यूजर चार्जेस से प्राप्त धनराशि का अनुमोदन किया। इसके तहत 50 हजार की धनराशि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के देय वर्दी भत्ते के भुगतान, दो लाख फार्मों की छपाई, लेखन सामग्री, प्रिंटर आदि के लिए 18 लाख की धनराशि से दवा आदि, 15 लाख की धनराशि से चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव आदि के लिए राशि मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed