युवा वैज्ञानिकों का भविष्य और भी समृद्ध : डाॅ.संजय
नैनीताल। पटवाडांगर स्थित उत्तराखंड जैवप्रौद्योगिकी परिषद में शुक्रवार को बायोटेक्नोलॉजी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिषद के निदेशक डाॅ. संजय कुमार व कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डाॅ. सुषमा टम्टा ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने कहा कि विज्ञान के लगातार विस्तृत होते स्वरूप से युवा वैज्ञानिकों का भविष्य और बेहतर होगा। उन्होंने रेड, ग्रीन, व्हॉइट ब्लू व यलो बायोटेक्नोलॉजी की जानकारी दी। बॉयोटेक्नोलॉजी की दृष्टि से उत्तराखंड समृद्ध है। संस्थान के प्रभारी और वैज्ञानिक डाॅ. सुमित पुरोहित ने संस्थान की प्रगति की जानकारी दी। टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में कीवी एवं अन्य फल विकसित करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में 70 युवा वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। यहां आरती बिष्ट, अजय सिंह, प्रीतम सिंह, प्रदीप कुमार, हिम्मत सिंह, प्रदीप कुमार आदि रहे।