टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आज डायमंड लीग 2023 का फाइनल खेला जाएगा. भारतीय फैंस की निगाहें नीरज चोपड़ा पर रहेंगी. दरअसल, भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी अमेरिका का यूजीन शहर करेगा. जबकि नीरज चोपड़ा का मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 1.50 बजे शुरू होगा. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीरज चोपड़ा अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं. हालांकि, नीरज चोपड़ा शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में लीग की 11वीं मीट का आयोजन हुआ था. इस लीग में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ दूसरे स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद भारतीय दिग्गज को फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. दरअसल, डायमंड लीग मेंस जेवलिन थ्रो के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा हैं. इस खिलाड़ी ने साल 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था.
मेंस के लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने भी अपने-अपने इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मुरली श्रीशंकर और अविनाश साबले एशियन गेम्स पर फोकस करना चाहते हैं. इस कारण नाम वापस लेने का फैसला किया है.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
भारतीय फैंस यूजीन डायमंड लीग 2023 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा मेंस जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का भारत में स्पोर्ट्स18 टीवी चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. यह लाइव ब्रॉडकास्ट भारतीय समयनुसार 12:50 बजे शुरू होगा