Wed. May 21st, 2025

ओवरहेड टैंक बनेगा, पेयजल लाइन बिछेगी

सितारगंज। डीएम उदयराज सिंह के तहसील दिवस कार्यक्रम में पेयजल, आंगनबाड़ी, विद्यालय भवन सुधारने, लावारिस जानवर पकड़ने की मांग उठी। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से व्यक्तिगत रुचि लेकर वहां दर्ज करीब 69 मांग और शिकायतें सुलझाने के लिए कहा। पेयजल की कमी पता चलने पर डीएम ने बताया कि वहां ओवरहेड टैंक और पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।

डीएम उदयराज की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में तहसील दिवस हुआ। इसमें डीएम ने कहा कि फील्ड कर्मचारी कार्य संस्कृति और व्यवहार से आमजन के बीच विश्वास जगाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शासन-प्रशासन की ओर से आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने विडोरा में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय सुधारने, जिला पंचायत की खाली भूमि पर पशु चिकित्सालय बनाने की मांग की। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय के जीर्णशीर्ण कक्ष की मरम्मत के लिए सीईओ आरसी आर्य और पशु चिकित्सालय के लिए सीवीओ से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।

सुप्रिया कॉलोनीवासियों ने जलनिकासी, ग्रीनवुड कॉलोनीवासियों ने लावारिस कुत्ते पकड़वाने की मांग की। डीएम ने पालिका ईओ प्रियंका आर्य को जल निकासी कराने और रुद्रपुर नगर निगम के सहयोग से कुत्ते पकड़ने के निर्देश दिए। डीएम ने दैवी आपदा में क्षतिग्रस्त पुलिया, सड़क मरम्मत का प्रस्ताव बनाने, पीएम आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची मांगी

डीएम ने स्थानीय निवासी नबी हुसैन की सामाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन तत्काल स्वीकृत कर समाज कल्याण विभाग से अन्य पेंशनों पर भी शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि नबी को पेंशन मिल जाएगी।

यह रहे मौजूद
वहां एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम तुषार सैनी, डीडीओ तारा ह्यांकी, डीईओ डीएस राजपूत, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिम्वाल, सीएचओ भावना जोशी, डीपीओ व्योमा जैन, तहसीलदार पंकज चंदोला, सीडीपीओ शोभा जनौटी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *