एशिया कप में कमाल करने वाले सिराज का बयान- फाइनल की गेंदबाजी ने विश्वकप के लिए भरा आत्मविश्वास

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर छह विकेट लेकर वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज का कहना है कि फाइनल की गेंदबाजी ने उनके अंदर विश्वकप के लिए आत्मविश्वास भर दिया है। सिराज ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान क्रीज के कोने से आउट स्विंग डालने का खूब अभ्यास किया। इसके बाद ही उन्हें इसमें महारत हासिल हुई। उन्होंने एशिया कप के फाइनल में दासुन शनाका को इसी तरह बोल्ड किया। सिराज ने कहा कि यह उनका मैच का सर्वश्रेष्ठ विकेट था। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में निसांका, सदीरा, असालंका और धनंजय के विकेट लिए। सिराज ने ये बातें फाइनल के बाद कुलदीप यादव को दिए इंटरव्यू में कहीं। सिराज ने कहा कि सच्चाई यह है कि ये एक स्वप्निल स्पैल था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। त्रिवेंद्रम में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें अंतिम वनडे में पांचवां विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था, जो अंत तक उन्हें नहीं मिला, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। वहीं कुलदीप ने कहा कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में गुगली और फ्लिपर का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। वह अपनी गुगली पर पिछले डेढ़ वर्ष से काम कर रहे हैं।