सीकर में 2 से 3 दिन रहेगी बादलों की आवाजाही:24 घंटे में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड, निकलेगी धूप
सीकर प्रदेश में एक्टिव हुए मानसून के चलते सीकर में आज से बारिश कम होगी और धूप निकलनी शुरू होगी। पिछले 24 घंटे में पलसाना में केवल 1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में दो से तीन दिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कहीं- कहीं बारिश भी हो सकती है।
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को ज्यादातर समय सीकर में बूंदाबांदी रही।
वहीं जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन अब लगातार हो रही बादलों की आवाजाही के बीच सीकर में दो से तीन दिन के दौरान कहीं-कहीं हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है।