छूटे छात्र-छात्राओं को मिलेगा मुख्यमंत्री टैबलेट योजना का लाभ
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महाविद्यालय के टैबलेट योजना से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री टैबलेट योजना का लाभ मिलेगा। चार जनवरी 2022 तक प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में टैबलेट की राशि जल्द ट्रांसफर की जाएगी। योजना का लाभ चार जनवरी 2022 तक प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। पिथौरागढ़ महाविद्यालय में मुख्यमंत्री टैबलेट योजना 2022-23 के तहत छूटे हुए छात्र-छात्राओं के खातों में 12 हजार की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री टैबलेट योजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत 7,247 विद्यार्थियों के लिए शासन से आठ करोड़ सत्तर लाख रुपये की राशि जारी हुई थी। कुछ छात्रों के खाता संख्या न होने, कुछ का पढ़ने के लिए अन्यत्र जाना, खाता संख्या स्पष्ट न होने आदि कारणों से राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई। टैबलेट योजना की नोडल अधिकारी प्रो. सरोज वर्मा ने बताया कि योजना से वंचित छात्र-छात्राएं 25 सितंबर तक महाविद्यालय में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध जमा करा दें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में चार जनवरी 2022 तक प्रवेश ले चुके वंचित विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-प्रवेश शुल्क, परिचय पत्र की फोटो कापी
-बैंक खाते की अप्रैल 2022 से सितंबर 2023 तक प्रविष्टियां
-आवदेन पत्र समस्या के साथ।
-संरक्षक के हस्ताक्षर युक्त आवेदन।