Mon. Nov 25th, 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू किए, 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगा एग्जाम

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिए हैं। बोर्ड ने कोलकाता रीजन के लिए RRB की रीजनल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा के लिए कोलकाता रीजन से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

RRB NTPC भर्ती के पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस बारे में RRB की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक परीक्षा शुरू होने के 4 दिन पहले से एक्टिव होगा। इसी क्रम में आरआरबी की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट ने एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी करने शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक पहले चरण में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स के शामिल होने की सूचना है।

RRB NTPC CBT पैटर्न

नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा (CBT) के पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले कोलकाता रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें।
  • डिटेल्स भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *