पंचायत उप चुनाव के लिए 19 नामांकन
अल्मोड़ा। जिले में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के 764 खाली पदों को भरने के लिए त्रिस्तीय पंचायत उप चुनाव हो रहा है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके अंतिम दिन बृहस्पतिवार को प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 14 लोगों ने नामांकन किया जबकि बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। कुल 19 नामांकन हुए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष सिंह बोरा ने बताया कि बृहस्पतिवार को धौलादेवी ब्लाॅक के पोखरी, मनियागर, लमगड़ा के लोना, सेल्टाचापड़, ताड़ीखेत के पूराकोट में प्रधान के लिए एक-एक, स्याल्दे के बुरांशपानी में तीन नामांकन हुए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए स्याल्दे के तिमिली में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए लमगड़ा ब्लाॅक के संग्रौली, सिल्पड़ में दो-दो, आराखेत में एक नामांकन हुआ।
बीते बुधवार को प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए एक-एक, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल पांच नामांकन हुए थे। ऐसे में दो दिनों में कुल 19 नामांकन हुए हैं। 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक नाम वापसी होगी। पांच अक्तूबर को मतदान होगा।