अल्मोड़ा में नवंबर में आयोजित होगा आजीविका महोत्सव
अल्मोड़ा। जिले में नवंबर में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से किसानों और उत्पादकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने यह बात कही। उन्होंने महोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि आजीविका महोत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने की योजना है। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें इनका लाभ भी पहुंचाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से इसकी सभी तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी आदि मौजूद रहे।