ट्रैक्टर चालक से 11 हजार मंडी शुल्क वसूला
मंडी समिति ऋषिकेश के सचल दल ने कोयलघाटी के पास ट्रैक्टर में लदी लकड़ी पकड़ी। ट्रैक्टर चालक मंडी शुल्क से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। मंडी समिति की ओर से ट्रैक्टर चालक से 11 हजार रुपये मंडी शुल्क वसूला।
मंडी सचिव पीआर कालाकोटी ने बताया कि बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर जिसमें 163 क्विंटल जलौनी लकड़ी भरी हुई थी। जबकि मंडी समिति की टीम ने ट्रैक्टर को कोयलघाटी में रोका। ट्रैक्टर चालक फरमान निवासी ज्वालापुर से जब मंडी शुल्क के कागजात मांगे गए तो वह कागजात नहीं दिखा पाया। चालक ने बताया कि यह लकड़ी ऋषिकेश से सहारनपुर ले जाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक से 11,038 रुपये मंडी शुल्क वसूला गया। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी टैक्स चोरी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, चेकिंग अभियान जारी रहेगा। सचल दल में चंद्रशेखर, देवेंद्र कुमार, रतन सिंह, गजेंद्र सिंह, भगवती सिलस्वाल आदि उपस्थित रहे