पंजीकरण न होने पर तीन डेंटल क्लीनिक सील
गदरपुर। डीएम और सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को कई डेंटल क्लीनिक जांचे। पंजीकरण न होने पर टीम ने तीन डेंटल क्लीनिक सील किए जबकि एक क्लीनिक बंद पाया गया। इस टीम में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना, डेंटल सर्जन डॉ. शालिनी कपूर, राजस्व निरीक्षक जीएस राणा शामिल थे। टीम ने प्रदेश में पंजीकरण न होने पर गूलरभोज रोड पर रुद्र डेंटल क्लीनिक, समर डेंटल क्लीनिक एवं ग्लोबल डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया। टीम ने महतोष में संचालित आजाद डेंटल क्लिनिक का भी निरीक्षण किया लेकिन क्लीनिक बंद मिला। डेंटल सर्जन डॉ. शालिनी ने बताया कि बिना पंजीकरण के कई डेंटल क्लीनिक संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वहां कार्यक्रम प्रबंधक मो. रिजवान, डॉ. अंजू गिरि, एसआई जितेंद्र सिंह आदि थे।