Thu. May 8th, 2025

खटीमा में एक करोड़ रुपये की लागत से बनेगा सैनिक मिलन केंद्र

रुद्रपुर। पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। खटीमा के खेतलसंडा खाम में 1,43,72,000 रुपये की लागत से सैनिक मिलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। पेयजल निर्माण निगम की ओर से केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।सैनिक बहुल क्षेत्र खटीमा में छह हजार से भी अधिक पूर्व सैनिक रहते हैं। बैठक या कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लंबे समय से पूर्व सैनिकों की खटीमा में एक केंद्र निर्माण की मांग थी। मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल सैनिक मिलन केंद्र का काम अब धरातल में शुरू हो जाएगा। खेतलसंडा खाम गांव में पांच करोड़ रुपये की लागत से सीएसडी कैंटीन का निर्माण किया जा रहा है। इसी के समीप सैनिक मिलन केंद्र का निर्माण होगा।

केंद्र को बहुउद्देश्यीय हॉल के रूप में बनाया जा रहा है, ताकि पूर्व सैनिक इसमें बैठक के साथ ही कई अन्य तरह के कार्यक्रम भी कर सकें। हॉल में शौचालय के साथ ही एक बड़ा मंच भी बनाया जाएगा। हॉल निर्माण के बाद सैनिक मिलन केंद्र को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। – एससी भट्ट, सहायक अभियंता, पेयजल निर्माण निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *