दून फिल्म फेस्टिवल: फिल्मी सितारों से गुलजार हुआ दून, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की ये हस्तियां आई एक साथ नजर

आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से सजी। फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा, उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। शूटिंग के लिए उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा है। अभिनेता वरुण बड़ोला ने कहा, उत्तराखंड की धरती पर हुनर की कमी नहीं है। प्रतिभा को मंच मिले तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकते हैं।
वहीं, अभिनेता मोहन कपूर ने कहा, देहरादून से बचपन से नाता है। जब भी मौका मिलता है वह पहाड़ चले आते हैं। अभिनेत्री नेहा सक्सेना ने कहा, कला की न कोई भाषा होती है और न कोई जाति धर्म। कला हर वर्ग विशेष को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मौका देती है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कलाकार और कला की कोई सीमा नहीं होती। उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माताओं और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इसी को देखते हुए फिल्म नीति बनाई गई है