खिलाड़ियों को निखारेंगे कोच मानदेय बढ़ने पर बढ़ा जोश
अल्मोड़ा। अब खेल विभाग के कोच खिलाड़ियों को आठ घंटे प्रशिक्षण देंगे। उनका मानदेय बढ़ने के साथ ही प्रशिक्षण का समय भी बढ़ाया गया है। ऐसे में प्रशिक्षकों में खुशी की लहर है तो प्रशिक्षण के लिए अधिक समय मिलने पर खिलाड़ियों में और निखार आने की उम्मीद है। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के प्रतिभागी और सीनियर नार्थ जोन में प्रतिभाग कर चुके प्रशिक्षकों को हर माह 12 से 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।
जिले में एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ ही अन्य जगहों पर 11 प्रशिक्षक संविदा में तैनात है, जिन्हें अब तक पांच हजार रुपये मानदेय मिलता था। कम मानदेय मिलने पर प्रशिक्षण पूरे दिन में केवल दो से तीन घंटे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते थे। अब उनका मानदेय बढ़ाकर प्रशिक्षण का समय भी बढ़ाया गया है। ऐसे में प्रशिक्षक खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाएंगे। वहीं प्रशिक्षण के लिए अधिक समय मिलने से खेल प्रतिभाओं में खुशी की लहर है। जिले में 11 कोच दे रहे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में छह, डायट में दो, रानीखेत में एक और डिनापानी स्टेडियम में दो कोच खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार रहे हैं।
अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी, अरुण बंग्याल का कहना है कि प्रशिक्षकों का मानदेय बढ़ने से उन्हें काफी राहत पहुंचेगी। विभिन्न खेलों को प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को भी अभ्यास के लिए अधिक समय मिल सकेगा