Tue. Nov 19th, 2024

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ताकुला ब्लाॅक के जीजीआईसी सारकोट और बीआरसी सोमेश्वर में आयोजित छह दिनी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक हरीश सिंह रावत ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ सीखने-सिखाने के तौर-तरीके भी बदल गए हैं। शिक्षकों को भी बदलते समय और समाज की आवश्यकता के अनुरूप खुद को तैयार करना होगा। खंड शिक्षाधिकारी विनय कुमार आर्य ने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों के पढ़ने की आदत का विकास और गतिविधि आधारित शिक्षण जरूरी है। वहां भुवन सिराड़ी, गोकुल जोशी, डॉ. शिवांगी वर्मा, दलीप कुमार आर्या, नवीन जोशी, जय प्रकाश लस्पाल, फरहा फात्मा, दरवान कार्की, गगन साहनी, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *