Tue. Nov 19th, 2024

मुक्केबाजों को प्रशिक्षण देने गुवाहाटी जाएंगे कोच सिकंदर

काशीपुर। अस्ताना, कजाकिस्तान में अगले माह जूनियर यूथ महिला-पुरुष एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप होगी। इसके लिए भारतीय टीम का गठन कर पांच से 20 अक्तूबर तक गुवाहाटी असम में खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस राष्ट्रीय शिविर में देशभर के मुक्केबाजों को प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर के बॉक्सिंग कोच सिकंदर पटेल भी गुवाहाटी जाएंगे। वाराणसी यूपी निवासी सिकंदर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में पटियाला से एनआईएस डिप्लोमा लिया है। वर्ष 2017 में उनका चयन साई पटियाला में हुआ। वहां से स्थानांतरित होने के बाद जून 2021 से काशीपुर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह करीब 300 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनसे प्रशिक्षण लेकर लखनऊ के सक्षम सिंह, रागिनी उपाध्याय, आजमगढ़ के स्वदेश पांडे का चयन स्पोर्ट्स कोटे के तहत यूपी पुलिस में हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *