आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हुए, आप बोली- फर्जी लोगों को पदाधिकारी बता रहें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं का इधर उधर जाने का सिलसिला तेज है। इसी के चलते रविवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। वहीं, भाजपा के दावे का आम आदमी पार्टी ने खंडन किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में हटा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता मोहन तंतवाय, आम आदमी पार्टी दमोह के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राय, आम आदमी पार्टी के सिवनी जिलाध्यक्ष जयदीप वैश्य, संजय ठाकरे, सागर रंजक बालाघाट, वीरेन्द्र रैकवार दमोह एवं भोपाल के बादशाह खान, आमिर खान, असलम खान शामिल थे।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा के दावों का खंडन किया। आम के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि एमपी में हार के डर से भाजपा बौखला गई है। भाजपा नेता फर्जी लोगों को आप का पदाधिकारी बताकर पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं।