Tue. Nov 19th, 2024

रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा प्रदान करना लक्ष्य : उनियाल

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) में सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं फॉर्मेसी विभाग के लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। भवनों का निर्माण 124 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। सुबोध उनियाल ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग को विभिन्न पॉलीटेक्निक में मानक संस्थाओं के अनुसार निर्माण कार्यों एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के लिए सरकार ने 400 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। सरकार का लक्ष्य एवं उद्देश्य प्रदेश में रोजगार परक उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करना है।

बीते दो वर्षों में मशीन लर्निंग, डाटा साइंस तथा गेमिंग एंड एनिमेशन आदि के साथ-साथ मैन्युफैक्चिरिंग सेक्टर, निर्माण सेक्टर आईटी एवं फार्मा सेक्टर के उद्योगों में टेक्नीशियन आदि की मांग को पूर्ति के लिए पॉलीटेक्निक संस्थानों में इस वर्ष से मैकनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइस, फार्मेसी आदि पाठ्यक्रम खोले गए हैं। निदेशक प्राविधिक शिक्षा आरपी गुप्ता ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर (जस्सोवाला) की स्थापना वर्ष 2008 में एक मात्र पाठ्यक्रम इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के साथ की गई। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से फार्मेसी पाठ्यक्रम शुरू किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सिविल एवं मैकेनिकल पाठ्यक्रम शुरू किया गया। सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रामन ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के लिए भारत सरकार की मैरिट योजना के तहत प्रत्येक पॉलीटेक्निक को छह करोड़ और प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेज को 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा देशराज, विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर, प्रधानाचार्य नरेश सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *