Wed. Apr 30th, 2025

जनसुनवाई में आईं 96 शिकायतें, भूमि विवाद, सीमांकन, पेंशन के सर्वाधिक मामले

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 96 शिकायतें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, समाज कल्याण वृद्वावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, भूमि मुआवजा, भूमि अभिलेखों में नाम सुधार आदि रहीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, शिकायतकर्ता को भी शिकायत की स्थिति से अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने फरियादियों से अनुरोध किया कि वे अपनी शिकायतों के संबंध में स्वयं मिलें। किसी अन्य के माध्यम से आवेदन देने से बचें, साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी अन्य की ओर से प्रस्तुत किए आवेदन पर शिकायतकर्ता से ही आवेदन प्राप्त करने को कहें। जनसुनवाई में डोईवाला दुधली में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही भूमि के संबंध वन विभाग, राजस्व विभाग को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए। सेलाकुई में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत तथा विकासनगर अंतर्गत भूमि संबंधी प्रकरणों पर पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। हरिपुरकला में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा संपति पर कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को जांच करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। एक फरियादी ने शिकायत कर बताया कि उसे वर्ष 1986 में नसबंदी स्कीम में विकासनगर क्षेत्र में भूमि पट्टे आवंटित किए गए, लेकिन उसका नाम दर्ज नहीं हुआ, इस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *