Tue. Nov 19th, 2024

श्रेणीवार किया जाए मलिन बस्तियों का निर्धारण

रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने अधिकारियों को नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर में मलिन बस्तियों के चिह्निकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।  जिला कार्यालय सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि निगमों में मलिन बस्तियों का निर्धारण श्रेणीवार किया जाए। जिन स्थानों पर मालिकाना हक दिया जाना संभव है, उन्हें श्रेणी एक में और वन भूमि आदि क्षेत्रों को श्रेणी दो में रखा जाए। कहा कि जिन स्थानों पर मालिकाना हक दिया जाना संभव न हो और सुरक्षात्मक दृष्टि से भी सही न हो, उन्हें श्रेणी तीन में शामिल किया जाए। इस श्रेणी में रेलवे भूमि, एनएचएआई, नदी तटीय क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने सर्वे में जमीन की विशेषता का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए।
मलिन बस्तियों के सर्वे के लिए सामाजिक, आर्थिक, जनगणना (सैक) डाटा का भी अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की बड़ी नगर पालिकाओं में भी मलिन बस्तियों के चिह्निकरण के निर्देश दिए। कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के हित पूरे हों।

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसपी मनोज कत्याल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, ओसी कलक्ट्रेट डॉ. अमृता शर्मा, ईई लोनिवि विनोद प्रसाद डोबरियाल, ईई सिंचाई प्रकाश चंद्र पांडे आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *