सीकर में बारिश का दौर थमा:आज से मौसम ड्राई, ज्यादातर समय मौसम साफ रहने के आसार
सीकर में करीब 2 सप्ताह तक चला बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है। सीकर में पिछले 24 घंटे में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। वहीं मंगलवार को पूरे दिन हल्के बादल छाए रहे। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस महीने सीकर में बारिश होने के आसार नहीं है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर सहित शेखावाटी में इस महीने मौसम ड्राई रहने के आसार हैं। हालांकि हल्के बादल की आवाजाही रहेगी। तापमान में ज्यादा खास बदलाव नहीं होगा