Tue. Nov 19th, 2024

खादी की नई पहल से राष्ट्र की उन्नति के साथ आर्थिक उन्नति की संभावना: शर्मा

बाड़मेर राजस्थान खादी बोर्ड की तरफ से संचालित ऊन केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए अध्यक्ष राजस्थान खादी बोर्ड बृज किशोर शर्मा मंगलवार को रानीगांव में आयोजित लघु वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए कहा कि खादी भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई एक परंपरा हैं। खादी के मार्ग पर चलकर महात्मा गांधी ने राष्ट्र को आजादी दिलवाई। देश में स्वावलंबन की विचारधारा को घोषित किया।

शर्मा ने कहा कि आज से 20-25 साल पहले जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में खादी का प्रचलन था एवं जिस प्रकार से लोग हथकरघा मेरीनो ऊन एवं देशी ऊन के माध्यम से अपना रोजगार चलाते थे। वैसे ही अवसर हम लोग सभी को देने जा रहे हैं। पिछले वर्ष में खादी ने 120 करोड़ का कारोबार किया जो एक रिकॉर्ड व्यवसाय हैं। वर्तमान में खादी बोर्ड कताई बुनाई के साथ डिजाइनिंग, वर्कशॉप ,लघु उद्योग एवं माल स्थापित करने जा रही हैं। खादी की नई पहल से राष्ट्र की उन्नति के साथ-साथ आम जीवन में आर्थिक उन्नति की संभावना अधिक होती जा रही हैं।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उगम सिंह रानीगांव एवं सरपंच प्रतिनिधि ने लोगों को खादी के प्रति लगाव उत्पन्न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रेमचंद राठौड़ ने खादी की महत्ता एवं उसकी योजनाओं पर प्रकाश डाला। संभागीय अधिकारी राजस्थान खादी बोर्ड जोधपुर मुकेश ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वीर सिंह राठौड़, धीरसिंह, पदम सिंह, गिरधर सिंह, लिखमाराम, डूंगराराम, पूर्णिमाराम, केवलाराम मौजूद रहे। मंच संचालन कमलसिंह रानीगांव ने किया। व्यवस्थापक तनसिंह ने आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *