Tue. Nov 19th, 2024

नाबार्ड डीडीएम ने औचक निरीक्षण किया

बाड़मेर | नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) एवं जनहितकारी सीमान्त संस्थान बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क आवासीय जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाबार्ड डीडीएम महेंद्रसिंह ने निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्वीटर राजेन्द्र जैलिया एवं रूचि खोरवाल से प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी ली। संस्थान मैनेजर विनोद गौड़ ने शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 30 बालिकाओं को आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। कौशल सीखकर रोजगार से जुड़े, जिससे आपका और देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हो, उसे जीवन का हिस्सा बनाएं।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग पेशा सिर्फ पेशा नहीं हैं ये एक ऐसी सेवा भावना हैं जिससे पैसे के साथ साथ सामाजिक कर्तव्य की जिम्मेदारी का निर्वाह होता हैं।

कार्यक्रम के दौरान डीडीएम ने प्रशिक्षण के दौरान होने वाले टेस्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं बालिकाओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर के दौरान हेमराज गौड़, भास्कर सोनी, रमेश कमार, पंखी पातलिया सहित संस्थान के कई लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *