बरेली में ईद- मिलादुन्नबी के जुलूस का नहीं बदला जाएगा रूट; अगर डीजे बजाया तो यूपी पुलिस करेगी कार्रवाई
बरेली : ईद- मिलादुन्नबी पर जोगी नवादा से निकलने वाले जुलूस का रूट नहीं बदला जाएगा। स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह इस रूट से जुलूस निकालने का विरोध किया था, लेकिन शाम को दोनों पक्षों ने लिखित में परंपरागत रूट से जुलूस निकालने पर सहमति दे दी।प्रशासन ने परंपरागत रूट नहीं होने के कारण कांवड़ यात्रा निकालने को अनुमति नहीं दी थी। अब बुधवार को ईद-मिलादुन्नबी पर उसी मार्ग से जुलूस निकाला जाना है। इसी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर लगातार लोगों से बातचीत की जा रही थी। मंगलवार सुबह जोगी नवादा के लोगों ने जुलूस निकालने का विरोध कर दिया।
पुलिस के अनुसार जुलूस का वह परंपरागत रूट है इसलिए वहां से जुलूस निकाला जाएगा मगर डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी है। सतर्कता के लिए क्षेत्र में एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी पीएसी और लोकल थानों की पुलिस तैनात की है। जोगी नवादा में सावन माह के दौरान शाह नूरी मस्जिद के पास से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर मुस्लिम संप्रदाय की महिलाओं ने विरोध कर दिया था। सड़क पर बैठकर जाम लगाया।
प्रशासन ने परंपरागत रूट नहीं होने के कारण कांवड़ यात्रा निकालने को अनुमति नहीं दी थी। अब बुधवार को ईद-मिलादुन्नबी पर उसी मार्ग से जुलूस निकाला जाना है। इसी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर लगातार लोगों से बातचीत की जा रही थी। मंगलवार सुबह जोगी नवादा के लोगों ने जुलूस निकालने का विरोध कर दिया। इस पर एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ आशीष प्रताप सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाया।
दोनों पक्षों से पुलिस ने लिखित में लिया समझौता
शाम को पुलिस प्रशासन ने बैठक कर तय किया कि जुलूस का रूट नहीं बदला जाए क्योंकि वह परंपरागत रूट है। ऐसे में रूट बदलने पर विरोध की संभावना हैं। इसके बाद तय हुआ कि उस गली में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों से बात की गई दोनों की सहमति मिलने के बाद रूट को फाइनल कर दिया गया है। पुलिस कहना है कि दोनों पक्षों से लिखवा लिया गया है।
आइजी ने की पैदल गस्त आइजी डा. राकेश सिंह ने फोर्स के साथ में जुलूस वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की। सभी सुरक्षा व्यवस्था को देखा लोगों से बातचीत की। उनके साथ एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ तृतीय अशीष प्रताप सिंह, समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।