Tue. May 13th, 2025

1484 वैरायटी की 6185 कुकीज तैयार की

माया ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने छह अनाजों से 1484 वैरायटी की 6185 कुकीज तैयार की। ऐसा कर छात्रों ने लिम्का बुक ऑफ रिकाॅर्ड के लिए प्रयास किया। प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि बीते छह माह से रिकाॅर्ड बनाने की तैयार की जा रही है। कुकीज तैयार करने की रिकॉर्डिंग लिम्का बुक ऑफ रिकाॅर्ड को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष को मिलेट ईयर के रूप में घोषित किया हुआ है। रिकाॅर्ड बनाने का उद्देश्य मोटे अनाज को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर शाह, कोतवाली प्रभारी विकासनगर संजय कुमार, थाना प्रभारी सहसपुर गिरीश नेगी भी शामिल हुए।
रिकॉर्ड के लिए प्रयास करने वाली टीम में होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल दीपा चावला, कैंपस डीन डॉ. मनीष पांडेय, श्रुति क्रांति, ललित मोहन वर्मा, आशुतोष बडोला, योगेश सेमवाल, शेफ लता, शेफ सोनू चौधरी, मानसी, सुमन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *