वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगाए सबसे ज़्यादा शतक, जानें बाकी टीमों का हाल
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. विश्व कप से पहले भारतीय टीम वनडे में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. वहीं विश्व कप में भारत से ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. 2019 में खेले गए विश्व कप में रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाए थे, जो एक सीज़न में सबसे ज़्यादा थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय बल्लेबाज़ों ने सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं.
भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 32 शतक जड़े जा चुके हैं. वहीं पांच वार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 31 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. लिस्ट में श्रीलंका की ओर से 25 शतक लगाए जा चुके हैं. लिस्ट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 18 शतकों के साथ चौथा और न्यूज़ीलैंड 17 सेंचुरी के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.
बाकी पांच टीमों का ऐसा है हाल
लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम छठे नंबर पर आती है. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने वर्ल्ड कप में अब तक 16 शतक लगाए हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 15 सेंचुरी के साथ सातवें, बांग्लादेश 5 शतक के साथ आठवें और नीदरलैंड्स 4 शतक के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है. वहीं इस वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाली अफगानिस्तान टीम की ओर से विश्व कप में अब तक कोई शतक नहीं लगाया गया है. लिस्ट में सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाली टीमों को शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर हैं सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने 6 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा वे 2019 के विश्व कप में 5 सेंचुरी लगाई थीं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली टीमें
- भारत- 32
- ऑस्ट्रेलिया- 31
- श्रीलंका- 25
- इंग्लैंड- 18
- न्यूज़ीलैंड- 17
- पाकिस्तान- 16
- दक्षिण अफ्रीका- 15
- बांग्लादेश- 5
- नीदरलैंड्स- 4
- अफगानिस्तान- 0.