महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाई ने निगम के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर जुलाई माह में पहाड़ों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद गंगा के रौद्र रूप और फिर उसके बाद घाट पर बने रेत के बने टीलों को हटाने को लेकर लापरवाही के चलते महापौर का पारा चढ़ गया है। उन्होंने निगम के मुख्य आयुक्त को साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि कल से घाट से रेत के उठान का कार्य शुरू हो जाना चाहिए।इसके लिए तहसील प्रशासन व खनन अधिकारी से आवश्यक वार्ता कर तुरंत कारवाई शुरू हो ताकि रेत के टीलों की वजह से श्रद्वालुओं और स्थानीय जनता को हो रही परेशानियों को दूर कराया जा सके। उन्होंने बैठक में मौजूद तमाम अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कल शहर की सड़कों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ उतरकर अभियान चलाने की बात कही। महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी में डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल की चपेट में आने से से जनता को बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का ये अभिमान निरंतर चलना चाहिए। इसमें एम्स एवं राजकीय चिकित्सालय के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी गठित की जाये। बैठक में नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत व चंद्रकांत भट्ट, लेखाधिकारी यतिन शाह ,अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, कर अधीक्षक भारती, राजेंद्र गर्ग, गुरमीत सिंह मौजूद रहे।