एसडीएम के निरीक्षण में नदारद मिले आईटीआई के तीन कर्मचारी
एसडीएम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालसी के औचक निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं, एसडीएम ने उपर्जित अवकाश पर गए एक कर्मचारी का स्वीकृति आदेश न दिखाने पर प्रधानाचार्य से रिपोर्ट तलब की है।
बृहस्पतिवार को एसडीएम कालसी युक्ता मिश्र अचानक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचीं। कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ सहायक ने बताया कि प्रधानाचार्य के पास गुजराड़ा स्थित संस्थान का भी चार्ज है। बताया कि वह गुजराड़ा गए हैं। एसडीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति का ब्योरा लेते हुए जांच की तो चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कनिष्ठ सहायक अंकित चौहान, कार्यदेशक मनोज कुमार थापा, अनुदेशक सतेंद्र कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
वहीं, फोन करने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि एक अनुदेशक सुशील कुमार उपर्जित अवकाश पर गया है, लेकिन जब एसडीएम ने प्रधानाचार्य से अवकाश स्वीकृति का आदेश मांगा तो वह दिखा नहीं पाए। एसडीएम ने प्रधानाचार्य से मामले की रिपोर्ट तलब की है। एसडीएम ने जांच में पाया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा बंद हैं।
उन्होंने प्रधानाचार्य को सीसीटीवी कैमरा ठीक करवाने के निर्देश दिए। संस्थान में शौचालयों में गंदगी और मकड़ी के जाल मिले, जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम ने प्रधानाचार्य को दो सप्ताह में अव्यवस्था को दुरुस्त कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है