नीमकाथाना में कोरम चलते साधारण सभा की बैठक स्थगित:पंचायत समिति नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि, भूदोली सरपंच ने टंकी टूटने का उठाया मुद्दा
नीमकाथाना पंचायत समिति में शुक्रवार को आयोजित होने वाली साधारण सभा की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित करनी पड़ी। बैठक में काफी इंतजार के बाद भी जनप्रतिनिधि नही पहुंचे। पंचायत समिति में आज प्रधान मंजू सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होना था, लेकिन पंचायत समिति सदस्यों के ही उपस्थित होने से कोरम के अभाव में साधारण सभा की बैठक स्थगित की गई। साधारण सभा की बैठक आज शुक्रवार को साढ़े 11:15 बजे से आयोजित होनी थी। बैठक में भाग लेने पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि नहीं पहुँचे थे। पंचायत समिति सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने से बैठक आखिरकर स्थगित हो गई।
गणेश्वर के पंचायत समिति सदस्य अवतार गुर्जर ने अधिकारियों के सामने समस्या बताते हुए कहा कि सरकार ने गणेश्वर में रीको औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया है। जिसके लिए जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। उस जमीन में एक-दो घर आ रहे हैं वह घर गरीब लोगो के हैं प्रशाशन उनको अन्य जगह आवंटित करवाये।
भूदोली सरपंच दिनेश कुमार जांगिड़ ने एसडीएम के सामने समस्या बताते हुए कहा कि भुदोली गांव में स्थित पानी की टंकी की छत टूटी हुई हैं। जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बार-बार अवगत करवा दिया गया, लेकिन पानी की टंकी की छत की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। जलदाय विभाग की एईएन ने कहा कि पानी की टंकी वन विभाग की जमीन में आती है। इसलिए वन विभाग पानी की टंकी की मरम्मत नहीं होने दे रहा है। भुदोली सरपंच ने कहा कि अधिकारी बार बार बहाना बनाते हैं और लोग प्यासे बैठे हैं। एसडीएम राजवीर यादव ने पटवारी और वन विभाग के कर्मचारियों को मौका स्थिति देखने के निर्देश दिए हैं।
यह रहे मौजूद बैठक में प्रधान मंजू सैनी, एसडीएम राजवीर यादव, बीडीओ डॉ प्रहलाद डूडी, सीडीपीओ संजय चेतानी, बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपीराम कुमावत सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।