जल्द संचालित होगा टनकपुर का आईसीयू
टनकपुर/चंपावत। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने रविवार को मंडलीय स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तारा आर्या के साथ जिले के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। कहा कि टनकपुर के उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के खाली पदों पर जल्द तैनाती की जाएगी। कहा कि आईसीयू के शीघ्र संचालन के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। उन्होंने विभिन्न वार्ड, आकस्मिक सेवा और भर्ती मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डेंगू से बचाव के इंतजाम पर संतोष जताया।
सचिव ने आमबाग के हेल्थ वेलनेस केंद्र में आयुष्मान और आभा कार्ड बनाने की प्रगति जानी। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बताई। वहां सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. एलएम रखोलिया, डॉ. कुलदीप यादव, डॉ. उमर, डॉ. आफताब आदि थे।