सीकर में अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट कल से:राजस्थान के 50 जिलों से 202 टीमें हिस्सा लेंगी, ढाई हजार खिलाड़ी होंगे शामिल
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से 67 वीं अंडर 14 स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इस बार सीकर में किया जा रहा है। सभी मैच सीकर की केशवानंद स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे। कल से टूर्नामेंट के मैच शुरू होंगे जो 14 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें राजस्थान के ढाई हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज आयोजकों ने प्रेसवार्ता के जरिए इसकी जानकारी दी।
स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से आयोजित करवाई जा रही 67 वीं स्टेट अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इस बार सीकर में होने जा रहा है। जिसमें राजस्थान के 50 जिलों के करीब ढाई हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में 151 छात्र और 51 छात्राओं की टीमें हिस्सा लेगी। एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से 200 कर्मचारी इस टूर्नामेंट की व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही 35 सिलेक्टर भी इस टूर्नामेंट में रहेंगे।