Sun. Nov 17th, 2024

7.5 करोड़ की लागत से मॉडल बनेगा राधेहरि पीजी कॉलेज

काशीपुर। राधेहरि पीजी कॉलेज को मॉडल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था महाविद्यालय में आईटी लैब और छात्रावास का निर्माण शीघ्र शुरू करेगी। इसके लिए दो करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। सरकार ने राधेहरि महाविद्यालय समेत प्रदेश के 22 महाविद्यालयों को मॉडल बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत इस महाविद्यालय को आवासीय महाविद्यालय बनाया जाना है। इसके लिए शासन ने 7.5 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसकी कार्यदायी संस्था मंडी परिषद रुद्रपुर है।

रूसा प्रभारी डॉ. अमादुद्दीन अहमद ने बताया कि पहले चरण में दो करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इससे महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए 30 कंप्यूटर की आईटी लैब बनेगी। कुल 50 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास बनेगा। इसमें मैस, रसोईघर, डाइनिंग हॉल, पेयजल, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था होगी। पुरुष छात्रावास की भी मरम्मत होगी।

निर्माण कार्य की अवधि

– 30 सितंबर 2023 को 750.09 लाख पर कार्य का हुआ समझौता।

– 04 फरवरी 2024 तक चार माह में 25 प्रतिशत कार्य।

– 08 माह में 50 प्रतिशत कार्य।

– 12 माह में 75 प्रतिशत कार्य।

– 04 मार्च 2025 तक 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करना है।

– 04 अप्रैल 2025 तक समस्त कार्य पूर्ण कर नवनिर्मित भवन महाविद्यालय को हस्तांतरित होंगे।

महाविद्यालय में आईटी लैब, छात्रावास के नए भवन बनेंगे। पुराने पुरुष छात्रावास की मरम्मत के लिए भी बजट मंजूर हो चुका है। कार्यदायी संस्था महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर देगी। श्रमिकों के लिए अस्थायी कक्ष बनाने का कार्य शुरू हो गया है। – हिमांशु पोसवाल, जेई, मंडी परिषद रुद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *