प्रदेश का पहला कृषि संकाय कोटाबाग में खुलेगा : डॉ.धन सिंह
कालाढूंगी। कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत ने डिग्री कॉलेज कोटाबाग में चाहरदीवारी, खेल परिसर के समतलीकरण और गेट निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। डॉ. रावत ने कहा कि डिग्री कॉलेज कोटाबाग में शीघ्र ही कृषि संकाय शुरू किया जाएगा। यह प्रदेश का प्रथम महाविद्यालय होगा जहां जल्द ही कृषि की पढ़ाई शुरू होगी। आगामी सत्र के लिए दो विषयों में एमए की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। रावत ने जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत जलसंस्थान के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय में शीघ्र जल संयोजन कराने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा की बैठक के दौरान डॉ. रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल को निर्देश दिए कि जनपद में जीर्णशीर्ण विद्यालयों की सूची बनाकर ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। फर्नीचर, प्रयोगशाला उपकरण, शौचालय और पानी की समस्या वाले स्कूलों का शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजें। मंत्री रावत ने कहा कि छात्रसंख्या दस से कम वाले विद्यालयों के बच्चों को पांच किलोमीटर क्षेत्र के क्लस्टर स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। कहा कि कलस्टर स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को बनाया जाएगा। क्लस्टर स्कूल का प्रधानाचार्य सभी स्कूलों में प्रशासनिक व्यवस्था को देखेगा। सरकार की ओर से पीएम श्री विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय को दो करोड़ और हर क्लस्टर विद्यालयों को एक करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है