241 अंक हासिल कर गरुड़ जोन ने पाया पहला स्थान
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय शरदकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। गरुड़ जोन के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दबदबा दिखाते हुए 241 अंक हासिल किए और जिले में पहला स्थान पाया। कपकोट जोन 204 अंकों के साथ दूसरे और बागेश्वर जोन 127 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए।
प्रतियोगिता में सात जोन बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, काफलीगैर, कांडा, बनलेख और बैसानी के कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भागीदारी कर दौड़, चक्का क्षेपण, गोला क्षेपण, ऊंची कूद, लंबी कूद में दमखदम में दिखाया। अंडर-19 बालक वर्ग में राइंका पोथिंग के एथलीट संतोष कुमार ने 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में पहला स्थान हासिल कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। बालिका वर्ग में तनुजा दानू और खुशी गोस्वामी व्यक्तिगत चैंपियन चुने गए।
तनुजा ने अंडर- 17 बालिका वर्ग के 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ और खुशी ने अंडर-19 बालिका वर्ग के 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता के संयोजक और जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने प्रतियोगिता संपन्न कराने पर सभी का आभार जताया। इस मौके पर दीप पांडेय, कुंदन कालाकोटी, राजेंद्र पूना, डॉ. हरीश दफौटी, लक्ष्मण कोरंगा, ललित नेगी, पुष्पा धपोला, लता डसीला, पूनम आर्या, गीता आर्या, संगीता आदि मौजूद रहे।