प्रशिक्षु एएनएम ने जागरूकता रैली निकाली
झुंझुनूं | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षुओं ने बीडीके अस्पताल से रैली प्रारंभ की।
जिसे नोडल अधिकारी डॉ. कपूर थालौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. थालौर ने प्रशिक्षुओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीकों की जानकारी देते हुए अवसाद दूर रहने के टिप्स भी दिए।
सेठ मोतीलाल विधि महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्राची शर्मा ने विद्यार्थियों को मानसिक तनाव की पहचान करने की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. एनके वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच को महत्वपूर्ण बताया। विधिक सहायता परामर्श केन्द्र के अध्यक्ष कुंजबिहारी स्वामी, प्रो. रेणु शेखावत, किशन शर्मा, सोनू तुलस्यान, यास्मीन चौहान, दिनेश मांजू ने विचार रखे।
डॉ. दिनेश सिंह शेखावत, सुषमा शर्मा, कल्पना शर्मा, राजेश निर्वाण, सुशील शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुरेन्द्र मीना, अनिल चेजारा, ज्योति मोरोलिया, पंकज कुमार पुरोहित, त्रिकालदर्शी, रामकुमार मौजूद रहे।