राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों का गुढ़ागौड़जी के जीआईएस में किया गया स्वागत
गुढ़ागौड़जी | 67वीं राज्यस्तरीय खेलकूद स्पर्धाओं में भाग लेकर लौटी झुंझुनूं की टीम का गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में स्वागत किया गया।विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया कि 67वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 43 विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर झुंझुनूं टीम की ओर से खेल चुके हैं। हाल ही में झुंझुनूं की टीम सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में नेटबॉल स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल व सेमी फाइनल खेला। जिसमें टीम चौथे स्थान पर रही।
कोच नवरंगलाल सोनी ने बताया कि अब तक 33 विद्यार्थी नेटबॉल व बास्केटबॉल स्पर्धा में राज्य स्तर पर चयनित हो चुके हैं जो जिले में सर्वाधिक है। एथलेटिक्स कोच राजपाल फौगाट ने बताया कि रवि इंडियन स्कूल माननगर झुंझुनूं में हुई जिलास्तरीय स्पर्धाओं में जीआईएस के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक जीते।
कक्षा 7 की छात्रा अनुष्का ने 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही अलग अलग स्पर्धाओं में चार पदक जीते। ताइक्वांडो कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल में हुई ताइक्वांडो स्पर्धा में जीआईएस के पांच विद्यार्थियों ने पदक जीतकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।