ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से हो रहा काम
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। इस रेलवे लाइन पर रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा से लेकर चमोली जिले के सिवई तक बनने वाली चार सुरंगों का करीब चालीस प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने रेल विकास निगम को भट्टनगर, सिवई, कमेड़ा आदि गांवों में रेल लाइन निर्माण के लिए अधिग्रहित अतिरिक्त भूमि का मुआवजा तत्काल प्रभावित काश्तकारों को देने के निर्देश दिए।
रेल लाइन के तहत बनने वाली सुरंगों का निर्माण मेघा इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के अलावा डीबीएल कंपनी की ओर से किया जा रहा है। वहीं तिलणीं, घोलतीर, गौचर और सिवई में बनने वाले रेलवे स्टेशनों और पुलों का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं आरवीएनएल ऋषिकेश के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव ने कहा कि रेल प्रोजेक्ट में सृजित करीब साढ़े छह हजार में से चालीस फीसदी उत्तराखंड के स्थानीय बेरोजगारों को दिया गया है।