नगर पालिका बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, रोपवे संचालन को दो वर्ष के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पास
नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुधवार को हंगामेदार रही। कई मुद्दों पर पालिका सभासदों ने हंगामा काटा। भारी विरोध के बाद कई प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए। रोपवे संचालन को दो वर्ष के लिए ठेके पर दिए जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गया। बीएसएनल कार्यालय के पास स्थित दुकान तोड़ने के विरोध में कुछ सभासद धरने पर बैठ गए।
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि बैठक में मानचित्रकार का एक दिन का वेतन और लेबर चार्ज को तीन सौ पचास रुपये से बढ़ाकर तीन हजार करने पर सभासदों ने जमकर हंगामा किया। भारी विरोध के बाद प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। आईडीएच बिल्डिंग के पास बन रहे बायोमीथेन प्लांट का विरोध हुआ। वहीं, लंढौर पार्किंग को सनातन धर्म स्कूल को देने के पालिका के प्रस्ताव का सभासद जसबीर कौर, आरती अग्रवाल सहित अन्य सभासदों ने विरोध किया। इसके चलते प्रस्ताव निरस्त हो गया। बीएसएनल कार्यालय के पास स्थित दुकान तोड़ने का भी विरोध हुआ। कुछ सभासद बोर्ड में कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए। नगर पालिका में स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव भी हंगामें की भेंट चढ़ गई।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पालिका बोर्ड ने कंपनी गार्डन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पास कर एमडीडीए को भेज दिया है। घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य कर रही कीन संस्था का कार्यकाल एक साल बढ़ाने, रोपवे ट्रॉली संचालन को दो वर्ष के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया। कुछ सभासद सुर्खियों में बने रहने के लिए बीएसएनल कार्यालय के पास स्थित दुकान तोड़ने का विरोध कर रहे हैं। कहा कि दुकान हटने से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर पंकज खत्री, दर्शन रावत, आरती अग्रवाल, सरिता पंवार, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, ईओ राजेश नैथानी, राजवीर सिंह चौहान, कार्यलय अधीक्षक महावीर राणा, मदन मोहन शर्मा, डाॅ. आभास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।