एमडी, एमएस, डीएनबी की 33 सीटों पर हुए प्रवेश
श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पीजी एमडी, एमएस, डीएनबी (डिग्री) एवं डीएनबी ( डिप्लोमा ) की 33 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। मेडिकल काॅलेज में पीजी की 50 सीटें निर्धारित हैं जबकि शेष 17 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। काॅलेज को पीजी कोर्स के लिए पीजी रेजिडेंट चिकित्सक मिलने से बेस अस्पताल श्रीकोट में मरीजों के उपचार में और सुधार आएगा। मेडिकल काॅलेज श्रीनगर के 16 विभागों में पीजी कोर्स को स्वीकृति मिली है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा तथा एमडी/एमएस कोर्स की 50 सीटों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें 33 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। शेष 17 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों से यहां पीजी करने के लिए डॉक्टर पहुंचे हैं।