इस्राइल-हमास के संघर्ष में अब तक 2400 से ज्यादा मौतें; गाजा पट्टी में 2,50,000 लोग बेघर
आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हजारों की तादात में घायलों को अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। मरीजों को मुहैया कराने वाली दवाई की भी किल्लत शुरू हो गयी है। हवाई हमले के कारण दवाई की कमी होती जा रही है। जिसके के कारण घायलों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है