कपकोट के नए अस्पताल में बिछेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन
बागेश्वर। कपकोट के सीएचसी परिसर में फेज टू के तहत निर्मित 20 बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने की कवायद शुरू हो गई है।
सभी 20 बेड को पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीण निर्माण विभाग ने ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी बेड में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन देने से निजात मिल जाएगी। अब तक सिलिंडर के जरिए कपकोट अस्पताल में ऑक्सीजन दी जाती है। कपकोट सीएचसी में कोविड काल में 300 एलपीएम का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित हुआ है। ऑक्सीजन बाहर से मंगाने से निजात मिली है। ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई संजय भारती के अनुसार कपकोट के 20 बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के लिए 3,84000 रुपये स्वीकृत हुए हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ठेकेदार से अनुबंध होने के बाद एक महीने में कार्य पूरा हो जाएगा।