प्रदेश के 7783 युवाओं को मिलेगा रोजगार
रुद्रपुर। जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना से प्रदेश की 7783 ग्राम पंचायतों में 12वीं पास 7783 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक युवाओं को नल जल मित्र बनाया जा रहा है। नल जल मित्र योजना से जुड़े युवाओं को आईटीआई के माध्यम से करीब 40 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद यह गांव की पेयजल योजनाओं का रखरखाव करेंगे। जेजेएम से प्रदेश के 14 हजार 960 गांव के 14 लाख 53 हजार 825 घरों में वर्ष 2024 फरवरी तक पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत वर्तमान में 12 लाख 31 हजार 464 घरों में पेयजल कनेक्शन दे दिया गया है। सभी गांवों में पेयजल कनेक्शन लगने के बाद इनका रखरखाव पेयजल स्वच्छता समिति की ओर से किया जाएगा।
समिति के माध्यम से ही 12वीं पास एक युवा का चयन किया जाएगा। गांव के लोगों से पेयजल बिल की वसूली के साथ ही नल जल मित्र को मानदेय दिया जाएगा। आईटीआई में नल जल मित्रों को प्लंबरिंग, फिटर, इलेक्ट्रीशियन की बेसिक जानकारी दी जाएगी। ताकि वह गांव में टूटी पाइपलाइनों को जोड़ने, ट्यूबवेल में कुछ खराबी होने पर उसे ठीक कर सकें। पेयजल निगम से मिली जानकारी के मुताबिक यूएस नगर के काशीपुर ब्लॉक में स्थित आईटीआई में युवाओं को नल जल मित्र बनाने के लिए 40 दिन का कोर्स भी शुरू करा दिया गया है।
जिला – कुल उपभोक्ता – इतनों को मिला कनेक्शन
उत्तरकाशी – 64977 – 64013
देहरादून – 129524 – 127520
चमोली – 76479 – 74199
पौड़ी गढ़वाल – 110667 – 106319
टिहरी गढ़वाल – 128985 – 122658
बागेश्वर – 54657 – 51316
चंपावत – 45325 – 41107
पिथौरागढ़ – 94576 – 84000
रुद्रप्रयाग – 56777 – 47122
हरिद्वार – 252247 – 206446
नैनीताल – 114401 – 84029
अल्मोड़ा – 127127 – 89003
यूएस नगर – 198083 – 133732
कुल – 1453825 – 1231464
–
यूएस नगर जिले में 375 ग्राम पंचायतों में एक-एक नल जल मित्र रखे जाएंगे, इसी तरह प्रदेश की ग्राम पंचायतों में नल जल मित्र योजना से 12वीं पास युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। जेजेएम से गांव में हर घर नल के साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। -मृदुला सिंह, अधीक्षण अभियंता, पेयजल निगम/ नोडल अधिकारी, जेजेएम।