Tue. Nov 19th, 2024

एडीओ समेत पांच कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

सीडीओ झरना कमठान ने विकासखंड मुख्यालय कालसी, विकासनगर और सहसपुर का औचक निरीक्षण किया। कालसी में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और अकाउंटेंट अनुपस्थित मिले।सहसपुर के शंकरपुर स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ओर से संचालित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में दो प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सभी का स्पष्टीकरण भी तलब किया। मुख्य विकास अधिकारी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11:00 बजे ब्लॉक मुख्यालय कालसी पहुंची। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका तलब की। बीडीओ मेडिकल अवकाश और अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी अवकाश पर मिले। सीडीओ ने बताया कि एडीओ पंचायत चतर सिंह तोमर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश नेगी तथा अकाउंटेंट संजय असवाल कार्यालय में नहीं मिले। जिनका टूर में जाना बताया गया, लेकिन टूर रजिस्टर में उसकी एंट्री नहीं थी। उन्होंने ने बताया कि नियमानुसार टूर रजिस्टर में एंट्री न होने तथा कार्यालय से अनुपस्थित मिलने के चलते तीनों अधिकारियों तथा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। विकासनगर तथा सहसपुर विकासखंड मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने यहां बनी लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया। बताया कि शंकरपुर स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षण के दौरान दो प्रबंधक अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया। संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *