Fri. May 2nd, 2025

खुश हूं कि टॉस हार गया’, मैच जीतने के बाद ऐसा क्यों बोले प्रोटियाज कप्तान?

वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मुकाबला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने एक अजीब बात कही. उन्होंने कहा कि खुश हूं कि मैं टॉस हार गया क्योंकि सभी चीजों ने हमारे पक्ष में काम किया. बावूमा ने इसके बाद क्विंटन डिकॉक और कगिसो रबाडा के परफॉर्मेंस की सराहना की और एक टीम के तौर पर प्रदर्शन में और सुधार की जरूरत की तरफ भी इशारा किया.

यहां बावूमा का टॉस पर किया गया कमेंट सबसे अहम रहा. यह कमेंट असल में टॉस पर नहीं बल्कि पिच को लेकर था. दरअसल, टॉस के वक्त ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका कप्तान इस बात को लेकर असमंजस में थे कि लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा या गेंदबाजी. दोनों कप्तान लखनऊ की इस मिस्ट्री पिच को पढ़ नहीं पा रहे थे. टॉस के वक्त इन दोनों कप्तानों ने खुद यह बात कही थी.

लखनऊ की पिच इस पूरे साल बेहद विवादों में रही है. IPL 2023 के दौरान यह सबसे खराब पिच कही गई. असमान गति और बाउंस के कारण इस पर एक-एक रन बनाना मुश्किल रहा था. वर्ल्ड कप के पहले ही इस पिच को नए सिरे से तैयार किया गया था. ऐसे में पैट कमिंस और तेम्बा बावूमा यह फैसला नहीं ले पा रहे थे कि आखिर टॉस जीतने पर उन्हें पहले क्या करना चाहिए. आखिरी में जब पैट कमिंस ने टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी का फैसला ले लिया. यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के लिए फायदे का सौदा रहा. दरअसल, पहली पारी के दौरान पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा तो यहां गेंदबाज हावी होते गए.

बावूमा ने कहा, ‘इस पिच पर 290 तक का स्कोर भी जीत के लिए काफी था. खुश हूं कि मैं टॉस हार गया क्योंकि सभी चीजों ने हमारे पक्ष में काम किया. क्विंटन को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. उन्होंने बढ़िया पारी खेली. हमने बल्ले के साथ लगभग परफेक्ट खेल दिखाया. और फिर गेंद के साथ हमने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया. कगिसो रबाडा की तीव्रता और फिर स्पिनर्स ने अपना काम बखूबी किया.’

दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत
इस मुकबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 311 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 177 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह प्रोटियाज टीम ने यह मुकाबला 134 रन के बड़े अंतर से जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *