मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में आस्था और तनुजा का चयन
अल्मोड़ा। जीआईसी खेती की दो छात्राएं उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयनित हुई हैं। प्रत्येक छात्रा को प्रदेश सरकार से दो हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृति मिलेगी। इसके अलावा विद्यालय के तीन अन्य विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि तनुजा जीना और आस्था महरा का मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत बतौर उदीयमान खिलाड़ी चयन हुआ है। उन्हें किट क्रय करने के लिए 10 हजार रुपये के अलावा दो- दो हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आस्था महरा ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मी दौड़ में प्रथम और 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पाया। आस्था महरा का भाई अभिनव महरा भी जिला स्तरीय ऊंची कूद प्रतियोगिता में जिले में दूसरे स्थान पर रहा। विद्यालय के तीन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल प्रशिक्षक धर्मेंद्र सिंह, पीटीए अध्यक्ष भाष्कर पांडे, एसएमसी अध्यक्ष मोहन उप्रेती ने खुशी जताई।