जिले में पहली से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू
अल्मोड़ा। जिले में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन एक से आठवीं कक्षा तक के 25,286 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रश्न पत्र में सरल सवाल आने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जिले के 1247 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 21,239 और 190 जूनियर हाईस्कूल में 4047 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। वहीं कक्षा छह से आठवीं तक विद्यार्थियों की हिंदी प्रश्न पत्र और कला विषय की परीक्षा हुई। विद्यार्थियों ने बताया कि पहले दिन पेपर अच्छा रहा। प्रश्न पत्र में सरल सवाल आने से अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अत्रतेश सयाना ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी।