7372 वर्ग मी. में बनेगी 1500 कार की मल्टीलेवल पार्किंग
पलटन बाजार, रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का अब स्थाई निदान होने जा रहा है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर शासन की मंजूरी के बाद डीएम सोनिका ने पार्किंग के लिए जगह देने को एनओसी दे दी है। पार्किंग के लिए क्षेत्र निर्धारण भी कर लिया गया है। पुरानी तहसील परिसर का 7372 स्क्वायर मीटर क्षेत्र पार्किंग के लिए आवंटित किया गया है।
इसमें 1500 कारों के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग के ऊपर तहसील भवन भी बनाया जाएगा। विकास प्राधिकरण ने पार्किंग की डीपीआर के लिए निविदा आमंत्रित कर ली है। पार्किंग निर्माण होने से घंटाघर, पलटन बाजार, चकराता रोड, मोती बाजार, धामावाला मार्केट समेत आसपास के इलाकों को एक बड़ी पार्किंग मिलेगी। साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
दुकानों के बाहर सड़क तक पसरा सामान। पार्किंग के अभाव में सड़क के दोनों ओर खड़े वाहन। जाम से जूझते हुए खरीदार। पलटन बाजार के आसपास की यही तस्वीर है। राजधानी के अति व्यस्ततम पलटन बाजार के आसपास पार्किंग बनाने की पिछले कई सालों से मांग चल रही थी। एमडीडीए ने इसके लिए अप्रैल में कवायद शुरू की थी, जो अब जल्द पूरी होने जा रही है। एजेंसी चयन के साथ ही डिजाइन बनाने का काम शुरू होगा।
Iऋषिकेश: 10441 स्क्वायर मीटर में होगी 700 कारों की पार्किंगI
ऋषिकेश शहर को भी जाम से छु़टकारा दिलाने के लिए नगर निगम ऋषिकेश के कार्यालय को समिल्लित करते हुए सात सौ कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए भी एमडीडीए ने डीपीआर बनाने की निविदा आमंत्रित की है। यहां 10441 स्क्वायर मीटर जगह में 700 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।