श्रीअन्न की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को केवीके से जोड़ने की जरूरत: जोशी
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि परिसर में चल रहे चार-दिनी 114वें किसान मेले का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि कृषिमंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) से किसानों को जोड़ने की जरूरत है।
सोमवार की शाम गांधी हाॅल में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री जोशी ने केवीके को गढ़वाल क्षेत्र में भी कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज वर्ष 2023 को 72 देशों में श्रीअन्न के रूप में मनाया जा रहा है। इन्हें उगाने में पानी की जरूरत कम पड़ती है।कुलपति डाॅ. एमएस चौहान ने कहा कि मेले में 450 से अधिक स्टाॅल लगाए गए, जिनसे 36 लाख रुपये की आय हुई है। मेला प्रभारी डाॅ. जेपी जायसवाल ने बताया कि विवि के विभिन्न बीज केंद्रों से 1.48 करोड़ रुपये के बीजों की बिक्री की गई। उन्होंने दावा किया कि मेले में लगभग 25 हजार किसानों ने शिरकत की। वहां पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, निदेशक शोध डाॅ. एएस नैन आदि थे।