स्थानीय पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं को उपचार के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। राजकीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सक की तैनाती हो गई है। करीब एक साल से पशु चिकित्सक का पद खाली चल रहा है। राजकीय पशु चिकित्सालय में पिछले एक साल से पशु चिकित्सक नहीं थे। चिकित्सक के न होने से अस्पताल में ताला लग गया था। अस्पताल में प्रांगण में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई थी। स्थानीय पशुपालकों को पशुओं को उपचार के लिए देहरादून और आसपास से चिकित्सक बुलाने पड़ रहे थे। मंगलवार को अस्पताल में पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश राज की तैनाती हो गई है। पशु चिकित्सक ने कार्यभार संभालने के साथ अस्पताल के दरवाजे, रोशनदान, फर्श की मरम्मत के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर भेज दिया है। वहीं पशु चिकित्सक की तैनाती पर विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, स्थानीय पशुपालक पंकज कुमार, संजय सहगल, विवेक कुमार, सुनीता देवी, पार्वती आदि ने अमर उजाला का धन्यवाद किया।